Maharajganj

Maharajgnj News -: स्वामित्व योजना गड़बड़ी करने पर डीएम की बड़ी कार्रवाई ,राजस्व निरीक्षक पर आरोप पत्र

 

भेड़िहारी गांव में ड्रोन सर्वे के दौरान अपात्र ग्रामीणों का नाम दर्ज, गांव में फैला तनाव, जांच की जिम्मेदारी एसडीएम सदर को

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आने पर डीएम संतोष कुमार शर्मा ने कड़ी कार्रवाई की है। राजस्व निरीक्षक फेकू प्रसाद के खिलाफ आरोप पत्र जारी करते हुए पूरे मामले की जांच एसडीएम सदर को सौंपी गई है। मामला निचलौल तहसील क्षेत्र के भेड़िहारी गांव का है। आरोप है कि राजस्व निरीक्षक फेकू प्रसाद ने लेखपाल के रूप में कार्य करते हुए स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन सर्वे के दौरान गंभीर गड़बड़ी की। उन्होंने जानबूझकर कवलापति पत्नी शंभू, राधेश्याम पुत्र शारदा और इन्दु पत्नी रामलाल का नाम प्रारूप-5 में दर्ज कर दिया, जबकि इनका संबंधित भूमि पर कोई वैध कब्जा नहीं था। चार्जशीट में कहा गया है कि अधिकारी ने अपात्र लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया, जिससे गांव में विवाद और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। डीएम ने इसे शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना से खिलवाड़ बताया और कहा कि दोषी पाए जाने पर कड़ी विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है और साफ संदेश गया है कि सरकार की योजनाओं में किसी भी तरह की गड़बड़ी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल